क्या केमिकल पील स्किन जलाता है जाने सच क्या है | CHEMICAL PEEL HINDI – डॉ. उर्मिला निश्चल
Loading advertisement...
Preload Image
Up next

Video title

Cancel

क्या केमिकल पील स्किन जलाता है जाने सच क्या है | CHEMICAL PEEL HINDI – डॉ. उर्मिला निश्चल

अगर आप केमिकल पील्स डर्मेटोलॉजिस्ट से करवा रहे हो और आपके मतलब कोई ड्राइनेस या सेंसिटिविटी नहीं है तो केमिकल पील्स से बोहिउट फरक पड़ता है। केमिकल पील्स आपके स्किन पर जादू कर सकते है। केमिकल पील्स से इ कंट्रोलड रीति से आपका स्किन का एक्सफोलिएशन करते है। तो इससे नयी स्किन आने में मदत होती है , और आपका स्किन सॉफ्ट रहता है। अगर अपने घर में कुछ लगाया है और इसको सेंसिटिव बनाया है तो केमिकल पील्स से आपको सेंसिटिविटी हो सकती है। अगर आप केमिकल पील्स कोई स्पेसिअलिस्ट्स से करवा रहे हो तो ये होना बोहिउट रैर होता है तो आपके पील्स आप खुद से कभी न करे। हमेशा स्किन डॉक्टर का सलाह ले तो आपको सिर्फ अच्छे रिजल्ट्स ही मिलेंगे। अगर आपके स्किन इर्रिटेटेड है वो पील थोड़ा जल्दी अंदर चला जाता है। अगर आप पील्स ज़्यादा देर तक छोड़ते हो १५ से २० मिनट केलिए छोड़ना होता है। कुछ लो गलती से छोड़ते है या चेहरा धोना ही भूलते है तो स्किन जलने की चांस होती है। ो इसीलिए आप केमिकल पील्स खुद से कभी न करे। केमिकल पील्स आप कोई स्किन स्पेशलिस्ट से की करे।
#केमिकलपील्स
#ChemicalPeelHindi