अल्कोहल विथड्रावल सिंड्रोम|शराब छुड़ाने की के लिए होम्योपैथिक दवाएं – डॉ. सुरेखा तिवारी
Loading advertisement...
Preload Image
Up next

Video title

Cancel

अल्कोहल विथड्रावल सिंड्रोम|शराब छुड़ाने की के लिए होम्योपैथिक दवाएं – डॉ. सुरेखा तिवारी

शराब बड़ी दिलचस्प चीज़ है इसलिए क्यूंकि ये एक्सपेरिमेंट या सोशल ड्रिंकिंग से होती है , या आस पास के दोस्त कर रहे है इसलिए हम कर रहे है। कब ये इतना बड़ा राक्षस बन जाती है और उस से छूटना बहुत नामुनकिन रहता है। लगता है नामुनकिन पर इसका बहुत अचे तरीके है। इस से नीकालने केलिए जिस दिन आप सोचेंगे की अब मुझे नहीं पीनी है उस दिन से आपके शरीर के अंदर। आप क्यों पीना शुरू की थी? क्यूंकि आपको लगा की बाहर ऐसा है जोकि आपके अंदर का खाली पैन को भर सके। तो जब आप बआहर के चीज़ को रोकेंगे तो अंदर का खाली पैन या जो भी चिंता है वो आपको तंग करना शुरू करेंगे जिनसे की आपको थोड़ा थोड़ा परेशांनी होती है। पहला विथद्रवला का लक्षण है की एंग्जायटी या चिंता होती है की अगर मैं ये नहीं पियूँगा तो मुझे किस चीज़ का सहारा लेना पड़ेगा इस से निकलने केलिए। दूसरी चीज़ क्यूंकि अल्कोहल एक केमिकल है जोकि खून के रस्ते से काम करता है तो अआप्को उससे समबनधित परेशानिया होंगी की आपको पसीना आने शुरू होंगे , आपको चक्कर होंगी और जो नशा जो आप शराब पीने के बाद महसूस करते थे और अगले दिन जब सुबह हैंगओवर होता था या सर में दर्द होता था , तो ये ऐसा लम्बा चलने वाला हैंगओवर प्रतीत होगा। बहुत केसेस में लोगों को बुखार आने लगता है। तीसरी चीज़ है की उनका हाथ , पैर कांपने लगता है। उस हाथ पेअर के कांपने के पीछे दो चीज़ें है, एक तो अल्कोहोल या शराब जिससे अप्पको लग रहा था की सब कुछ बढ़िया है। दूसरा चीज़ ये है की एंग्जायटी या चिंता की अब मैं क्या करूँगा और कहा से मुझे रास्ता मिलेगा जो मैं इस चीज़ से निकल जाऊं। मेडिकलली सर्टिफ़िएड फिगर है की अगर साथ दिन अगर आपने अपने आप को रोका तो उसके बाद रोज़ आपके ताकत बढ़ती जायेगी और आप इसमेसे बहुत सरलता से निकल जाएंगे। सबसे बड़ी चीज़ ये है की ये मत सोचिये की मैं ये सब छोडूंगा और में एक दिन में ठीक हो जाऊँगा। होमेओपेथी के अंदर बहुत अछि दवाईया है। पहला दवाई ये है की दारु पीने का मन नहीं करना और दरू पीने से खुश न होना या दारू पीने से उसको भाये ना। पर सब से ज़्यादा ज़रूरी है विलपॉवर या इच्छा शक्ति। एक लकीर खीचिए की आजके बाद नहीं। उसके बाद जो दवाईया आप पे काम कर रहे है और आपके इच्छा शक्ति काम करेगी आप खुद देखेंगे। दवाईया जैसे की लीडम , ककस, सल्फुरिक एसिड, ये सब होमेओपेथी में बहुत अच्छा इलाज है ।