क्या मेलेस्मा को प्रबंधित करने के लिए पिल्‍स एंड लेजर एक साथ किया जाता है? – डॉ. रसया दीक्षित
Loading advertisement...
Preload Image
Up next

Video title

Cancel

क्या मेलेस्मा को प्रबंधित करने के लिए पिल्‍स एंड लेजर एक साथ किया जाता है? – डॉ. रसया दीक्षित

झाइयां जो होते है उसके कई कारन होते है जैसे की जेनेटिक्स , हार्मोन्स , स्ट्रेस , सूर्य अनावरण। ये सब कारन के वजह से झाइयां होते है। झाइयां क्या होता है ? वो पिग्मेंट हटा है जो हमारा त्वचा खुद उत्पति कर रहा है स्ट्रेस के वजह से या सूर्य अनावरण के वजह से या हार्मोन प्रॉब्लम के वजह से हमार स्किन खुद ये पिग्मेन्ट उत्पति कर रहा है। तोइसके ट्रीटमेंट केलिए डॉक्टर्स संस्रकीन रेकमंड कर रहे है और विटामिन टेबलेट रेकमेंड करते है। फिर लाइटनिंग क्रीम्स भी रेकमेंड करते है जो डेड स्किन को निकाले ताकि उसके साथ पिग्मेंट भी निकल जाए। जब पिग्मेंट का लोड ज़्यादा हो या आपको थड़ा जल्दी हो ट्रीटमेंट करने का और पिगमेंट को काम करे का तो डॉक्टर्स लाइज़र या केमिकल पील जैसा ट्रीटमेंट भी रेकमंड करते है। इसमें क्या हो रहा है ? हमारा स्किन पिग्मेंट का उत्पति कर रहा है अंदर से और हम लेजर से या पीलसे या क्रीम से पिग्मेंट को हटा रहे है। तो एक समय में आएगा जब हम जितना पिगमेंट आप खुद बना रहे हो उतना हम निकाल रहे हो , तोआपके त्वचा क्लेयर हो सकते है। तो क्यों हम रेकमेंड करते है ? अगर आपको की जल्दी हो या सॉयल इवेंट हो जैसे की शादी होने वाली है या बाहर ट्रेवल करने वाले है या कोई ज़रूरी मीटिंग केलिए तो हम ट्रीटमेंट के साथ हम लेजर या पीलभी करैत है। तो ये इलाज आपका क्रीम के साथ साथ चल सकता है या आप क्रीम थोड़े दिन का इस्तेमाल करो और थोड़ा बेहतर हो गया है और थोड़ा और बेहतर बनाने केलिए लेजर या पीलभी कर सकते है या बहुत ज़रूरी है तो लेजर और पीलउसके साथ भी चल सकती है। ये पीलऔर लेजर जब कर रहे है आप अपने डर्मेटोलॉजिस्ट सलाह लो ताकि बहुत अच्छे से इलाज हो रहा है और आपको कोई साइड इफ्फेक्ट न हो।