क्या Hair smoothening से बाल खराब होते हैं ? – डॉ. रसया दीक्षित
Loading advertisement...
Preload Image
Up next

Video title

Cancel

क्या Hair smoothening से बाल खराब होते हैं ? – डॉ. रसया दीक्षित

आजकल सारे लड़किया मुझसे पूछने लगी है की ये बाल का स्ट्रैटेनिंग का जो ट्रीटमेंट है और ये सुरक्षित होता है बाल केलिए का नाही। ये हेयर स्ट्रेटनिंग क्या चीज़ है ? जिन लोगों में लहराते बाल या घुंगरेला बाल उनके बाल में कुछ दवाएँ लगाए जाते है और उसको आयरन करके स्ट्रैट किया जाता है क्यूंकि बाल जो है सॉफ्ट और सिल्की दिखे . लेकिन इस इलाज में इसके जो दवाईयां जो है वो बाल के स्ट्रक्चर को तोड़के रेबोंड बना रहे है और ये रेबोंड बनाने के समय में बाल का जो असली मज़बूती है वो वापस नहीं आता । उसमे ओरिजिनल से थोड़ा कम ही आता है ।उसका मतलब है की आपका बाल पहले से मज़बूत नहीं है तो इस इलाज करने से पहले सोच ले । दूसरा इलाज करने से पहले आप सोच ले। दूसरा इलाज करने के बाद इसका आफ्टर केयर जो होता है नूट्रलाइज़िंग शैम्पू या कंडीशनर , हेयर स्पा, ये बहुत ही इम्पोर्टेन्ट होता है । अगर ये इलाज आप रेगुलालरी न कराये तो बायल टूटना बढ़ सकता है। देरमाटोलॉजिस्ट्स के हिसाब से एक साल तक ठीक रहता है और बाल का ब्रेअकाइज ज़्याद होत है और उस सयसों में हम पेशंट्स को देखते है ।दूसरा चीज़ है कि इलाज करने के बाअद कोई दूसरा ट्रीटमेंट न कराये जैसे की ब्लो ड्राई या हेयर कलरिंग न कराये । उससे भी बाल का ब्रेअकाज ज़्यादा हो सकता है ।