डर्माब्रेशन क्या है? और माइक्रोडर्माब्रेशन क्या है? – डॉ. उर्मिला निश्चल
Loading advertisement...
Preload Image
Up next

Video title

Cancel

डर्माब्रेशन क्या है? और माइक्रोडर्माब्रेशन क्या है? – डॉ. उर्मिला निश्चल

अभी ये डर्माब्रेशन क्या है और माइक्रोडर्माब्रेशन क्या है? डर्माब्रेशन में क्या होता है की ऊपर का जो स्किन है वो पूरी निकाली जाती है। एक इंस्ट्रूमेंट जो होता है , वो स्टेनलेस स्टील का होता है और इसको स्टेरिलाइस करके जब हर बार हम किसी क इस्तेमाल करके, हर बार हम किसी पे इस्तेमाल जब करते है तो उसको स्टेरिलाइस करके ही दुबारा इस्तेमाल करते है और ये इस तरह से त्वचाः पे घिसा जाता है जैसे की ब्लीडिंग स्पॉट्स दिखा जाता है। पहले इसको सकर ट्रीटमेंट में वगैरह इस्तेमाल होता था। अभी ये विटिलिगो मतलब सफ़ेद दाग होता है त्वचा पे , तो वो स्टबल है तो उसको इलाज करने में मदत करता है। इसका जो डाउनटाइम होता है , वो ज़्यादा लगता है इसमें। तो इसमें त्वचाः पुअर उभरके ठीक होने में काफी समय लगता है। तो इस दौरान आपको धुप पे नहीं जाना है , जो क्रीम डॉक्टर ने दिया है उसको लगाके घर में बैठना होता है , धुप में बिलकुल नहीं जाना होता है। इसको ठीक करने केलिए माइक्रोडर्माब्रेशन ज़्यादातर इस्तेमाल होतो है। इसका इस्तेमाल सिर्फ स्किन रिजुवनेशन में या त्वचा को अच्छा करने में या थोड़ी बहुत मात्रा में सकर को काम करने में इस्तेमाल होता है। तो इसमें क्या होता है की या तो पावडर इस्तेमाल करते है , जो अलुमिनियम हाइड्रोक्साइड क्रिस्टल होते है वो इस्तेमाल करते है , या तो डर्माब्रेशन टिप इस्तेमाल करते है जोकि डायमंड का होता है या स्टेनलेस स्टील का बनाया हुआ होता है और वो रफ्फ होता है। उसको या तो हाथ से घिसते है नहीं तो मशीन से करते है। इससे एक्ने स्कार भी थोड़े हद तक ठीक होते है और त्वचा को रेजुवेनेशन मिलती है। माइक्रोडर्माब्रेशन करने के बाद कोई हयड्रेशन वाली पील होती है, वो लगा लेते है या तो स्किन लाइटनिंग पील होते है। उस्कोप लगा लेते है और त्वचाः का बहुत ज़्यादा फ़ायदा होता है। इसके बाद आपको निगरानी ले बहुत ज़रूरी है। आपको धुप में नहीं जाना है या सनस्क्रीन , मॉइस्चराइसिंग क्रीम और वो जो रेजुवेनेशन केलिए जो क्रीम है उसको आपको इस्तेमाल करना है।