डिप्रेशन को प्रबंधित करने में होम्योपैथी कितनी प्रभावी है? – डॉ. सुरेखा तिवारी
Loading advertisement...
Preload Image
Up next

Video title

Cancel

डिप्रेशन को प्रबंधित करने में होम्योपैथी कितनी प्रभावी है? – डॉ. सुरेखा तिवारी

आजकल डिप्रेशन हर एक को होता है। कभी डिप्रेशन कोई वजह से होता है , पर हर कोई समझता है की व् होना कुछ साधारण वजह है। डिप्रेशन एक किस्म का मूड है। हम सब को यह होता है। कभी ये को कारण से भी होता है या कोई परेशानी होती है या अप्पको लगता है की आपकी ज़िन्दगी में कुछ उम्मीद नहीं है। कभी कोई ऐसी फीलिंग की आप उससे पार होना नामुनकिन है और वो हमें डिप्रेशन की फीलिंग देती है। होमेओपती में एक सेट दवाई है , जिनको बैचफ़्लावर रेमेडी कहा जाता है। वो ३८ दवाई है और उसका काम सिर्फ ये है की इमोशनल हेल्थ कोई बनाये रखना है। जो भी आपके आस पास होमियोपैथ, उनके पास आप ज़रूर जाए और उनसे मदत ले। साथ साथ ये याद रखे की दवाई के साथ साथ मैनेजमेंट बहुत ज़रूरी है और मैनेजमेंट में ये बहुत ज़रूरी है की ये हुआ क्यों ? आपको जानना चाहिए की किस मोड़ पे जाके आपको लगेगा की आपको दवाईया चाहिए। जब आप किसी काऊंसलर के पास जाके बात करेंगे , तो जैसे ही कारण समझ में आएगा तो आप। इसको मैनेज भी कर सकते है और उससे निकल भी आएंगे किसी तरह से। किसी के मदत लीजिये।