मैं अपने परिवार के लिए कोरोनावायरस सुरक्षा कैसे सुनिश्चित कर सकता हूं? | – डॉ. सुरेखा तिवारी
Loading advertisement...
Preload Image
Up next

Video title

Cancel

मैं अपने परिवार के लिए कोरोनावायरस सुरक्षा कैसे सुनिश्चित कर सकता हूं? | – डॉ. सुरेखा तिवारी

किसी भी वाइरस बीमारी का सबसे अच्छा सुरक्षा आपका अपना इम्मुनिटी है। आपके बचाव करने वाला अपना सेल्स और वो अच्छे है तो वाइरस के सेल्स आपके शरीर के अंदर फ़ैल ही नहीं सकता। वाइरस को जगह देने केलिए आपका इम्युनिटी कम्प्रोमिअस होना चाहिए. इसलिए बच्चीं को या बड़ों को जब मौसम बदले तो ज़्यादा सुरक्षा देनी चाहिए। कोशिश करनी क्यूंकि वातावरण में ज़ोर की प्रकोप है। उससे ज़्यादा आपको फिसिकल मेझस लेना है जैसे की आप मास्क पहनिए या आप हाथ धोइये या कोई और जगह मत जाईये जहा आपको पता है की किसी और को बिमारी है। लेकिन इसकी सुरक्षा दवाई से नहीं होती है और इसका लक्षण के जैसे दवाई देते है। जैसे सिम्पटम्स आते है तो दवाई लेते है। होमेओपती में दो दवाईया ले सकते है जैसे की आर्सेनिक अल्बम ३० जो की वाइरस इंफेक्शन केलिए बहुत अच्छी है और ये आपके सारे लक्षण जैसे की नाक बहने से लंग्स में इंफेक्शन केलिए अच्छा है. दूसर दवाई है जस्टिशिए , जिसका दोसे डॉक्टर निर्धारिद करे तो अच्छा है। लेकिन ये दोनों दवाई बहुत कारगर है और इसका इस्तेमाल ज़रूर करे।