हमें आंखों की सुरक्षा की आवश्यकता क्यों है?| सुरक्षा के विभिन्न तरीके-डॉ. सुनीता राणा अग्रवाल
Loading advertisement...
Preload Image
Up next

Video title

Cancel

हमें आंखों की सुरक्षा की आवश्यकता क्यों है?| सुरक्षा के विभिन्न तरीके-डॉ. सुनीता राणा अग्रवाल

आँख हमारा एक श्रेष्ट अवयव है और कहा जाता है की ९०% एनर्जी आँखों के बाहर और अंदर आती है। आज की दुनिया में हम देख रहे है , आँख में नमी न होने का कारण, आँख में टेअर फिल्म का एक प्रोटेक्टिव लेयर हटा था, वो आज नहीं है। वो लेयर बहुत पतला था पर अब वो लेयर बहुत काम होता जा रहा है। अब मेरे आँख में कोई भी प्रोटेक्शन नहीं है। पर अगर मैंने एक चश्मा पहना है जहा पे अंतिरेफ्लेक्शन कोटिंग है तो फिर करो। इसकेलिए हमे एक अंतिरेफ्लेक्शन कोटिंग ० पावर चाहिए जब हम टी वि , या कंप्यूटर या फोन के सामने है और सवेरे जब हम जागते है , हमें सं का प्रोटेक्शन भी चाहिए। इसलिए हमें अल्ट्रावायलेट प्रोटेक्शन भी चाहिए। अगर हमारा रोड या कंस्ट्रक्शन का कुछ काम हो या वेल्डिंग है कर रहे है तो हमें उससे भी ज़्यादा चाहिए , जहा पे इंफ्रा रेड रेसिएशन और अल्ट्रावायलेट रेडिएशन भी चाहिए, क्यूंकि अगर हम ये आँख हम देख ले , तो हमारा रेटिना जल जाएगा और उसका इलाज तो नामुनकिन है।