हैजा निवारण कदम | हैजा से बचने के घरेलू उपाय | Cholera Prevention in Hindi – डॉ. आशूजीत कौर आनंद
Loading advertisement...
Preload Image
Up next

Video title

Cancel

हैजा निवारण कदम | हैजा से बचने के घरेलू उपाय | Cholera Prevention in Hindi – डॉ. आशूजीत कौर आनंद

हैजा जो है वो पानी से फैलता है। हैजा का कीटाणु को हम कोलेरा बोलते है। वो कीटाणु पानी से हमतक पहुँचता है और ये पीना का पाने से फैलता है। अगर हम सुरक्षित साफ़ पांणी नहीं पीयेंगे तो हमें हैजा होने का खतरा है और ये खाने से बही पहुंच सकता है , क्यूंकि हम जो खाना बनाने में जो पानी का उपयोग करते है , अगर उसमे हैजा का कीटाणु है , तो उससे भी हमें हैजा हो सकता है। इसलिए उसे साफ़ पानी पीना चाहिए। खाना जो भी खाते है तो ताज़ा गरम खाना चाहिए। ज़्यादा फल खाइये और साफ़ सुथरा रहिये और हाथ जो है हमेशा धोते रहना चाहिए , खाना खाने से पहले , अगर आपने टॉयलेट का उपयोग किया , तो टॉयलेट से बाहर आने के बाद अच्छी तरह से हाथ धोइये। कई बार माये जो होती है बच्चों को साफ़ करते है और उसके बाद हाथ धोना वो भूल जाते है या सोचते है की हाथ धोने का ज़रुरत है। ये गलत बात है। अगर बच्चे ने पैखाना कर दिया है तो उसके बाद आप साबुन और पानी से ज़रूर धोना चाहिए। इस कारण हम हैजा से दूर रह सकते है और बीमारी जो है , उससे हम दूर रह सकते है।