COVID 19 कोरोनावायरस के दौरान पुराने लिपस्टिक और सौंदर्य प्रसाधनों का क्या करें? – डॉ. रसया दीक्षित
कोरोनावायरस के दौरान हमारे कॉस्मेटिक्स जो है उसपे क्या कोरोना जीवित रहता है? इसका समस्या कहा होता है ? जब हम खरीदने जाते है कॉस्मेटिक्स तो वह पे टेस्टर्स होता है , वो सब लोग टेस्ट करते है की ये रंग अच्छा है की नहीं ज़्यादातर ये एयरपोर्ट में और स्टोर्स पे हम बता नहीं सकते है कोरोनावायरस लोगों ने उसको इस्तेमाल किया है की नहीं। तो इस दौरान अगर आप नया कॉस्मेटिक्स खरीद रहे हो तो ये टेस्टर्स को मत इस्तेमाल कीजिये और हमारा खुद का जो कॉस्मेटिक्स जो है गहरा पे वो आप इस्तेमाल कर सकते है या उसको फेंक दे , उसको फेंकने का ज़रुरत नहीं है क्युकी आपको वाइरल इंफेक्शन नहीं है। अगर आप ऐसे कोरोनावायरस के मरीज़ हो और आपने कॉस्मेटिक्स को इस्तेमाल किया है और दुबारा वो कॉस्मेट्क्स इस्तेमाल करना नहीं चाहते हो तो उसको सेफ डिस्पोजल में डाले, आपके हेल्थ के लोगों को बताये की कैसे आप इसको डिस्पोसे किया जाए क्यूंकि ये इन्फेक्टेड हो सकते है या उनको सनिटीज़ कैसे किया जाए ? वो आपको बताएँगे लेकिन आपको इंफेक्शन न हुआ हो और आपको खुद के कॉस्मेटिक्स को दर है तो ऐसी कोई दर नहीं होनी चाहिए।